1. जानें नियमित रूप से माता तुलसी जी की पूजा कैसे करनी चाहिए/know how to worship Mother Tulsi in correct time :-
![]() |
| माता तुलसी जी की पूजा |
दोस्तों तुलसी का पौधा लगभग हर घर में होता है हिंदू मान्यताओं के अनुसार घर में तुलसी का पौधा होना बहुत जरूर माना जाता है, क्योंकि तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी जी का वास होता है ऐसा माना जाता है कि अगर रोज सुबह के समय घर में तुलसी के पौधे की पूजा की जाए तो घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है साथ ही तुलसी माता की पूजा करने से मोक्ष की भी प्राप्ति होती है ।
लेकिन तुलसी माता से जुड़ी कुछ खास बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है तभी हमें शुभ फल की प्राप्ति होती है
तुलसी माता पूजा की विधि के बारे में :- रोज प्रातः काल उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें ,
उसके बाद भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें और उसके बाद तुलसी के पौधे की पूजा करनी चाहिए । सबसे पहले पूर्व दिशा की तरफ मुख करके तुलसी माता को सर्वप्रथम प्रणाम करें, उसके बाद जल अर्पित करें इसके बाद घी का दीपक जलाकर आरती करें और परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करें ।
HIGHLIGHTS
1. प्रतिदिन तुलसी जी की पूजा कैसे करनी चाहिए ।
2. तुलसी में जल चढ़ाने की सही विधि क्या है ।
3. नया तुलसी का पौथा आप अपने घर में कब लाएं और कहां रखें ।
4. तुलसी कब नहीं तोड़ना चाहिए ।
5. तुलसी माता के रविवार को दीपक जलाना चाहिए या नहीं ।
6. यदि तुलसी का पौधा सूख जाए तो क्या करना चाहिए ।
7. तुलसी खाने का सही तरीका क्या है ।
2. जानें माता तुलसी में जल चढ़ाने की सही विधि व नियम क्या है/Know The Correct Method And Rules For Offering Water To Mother Tulsi:-
जल हमेशा तुलसी की जड़ में देना चाहिए और जल चढ़ाते हुए तीन बार परिक्रमा जरूर करें, सबसे पहले तुलसी माता की जड़ मे जल चढ़ाऐ फिर एक बार परिक्रमा करें फिर दोबारा जहां परिक्रमा पूर्ण होती है वही तुलसी माता को जल अर्पित करें और फिर तीसरी बार जल चढ़ाकर फिर से परिक्रमा करें और चौथी बार में बचा हुआ पूरा जल माता तुलसी के अग्रभाग में चढा दे ।
3. माता तुलसी का पौधा घर पर कहां लगाना व रखना चाहिए/Where Should The Tulsi Plant Be Good Placed At Home :-
आपको बता दें कि तुलसी का पौधा घर पर लगाने के लिए सबसे उत्तम होता है । माता तुलसी का पौधा गुरुवार और शुक्रवार को लगाना शुभ माना जाता है । माता तुलसी का पौधा घर के बीच में लगाना चाहिए, और अगर आपके घर में आंगन नहीं है तो फिर तुलसी का पौधा बालकनी में उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में लगा सकते हैं ।
माता तुलसी का पौधा घर के दक्षिणी भाग में कभी नहीं लगाना चाहिए ।
4.तुलसी के पत्ते व मंजरी कब नहीं तोड़ना चाहिए/Vastu Tips Tulsi leaves and buds Should Be Plucked At Right Time and Day :-
आपको बता दें कि तुलसी के पत्ते रविवार, एकादशी, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण तथा दासी संक्रांति, सुतक आदि अवसर पर नही तोड़ना चाहिए ।
ध्यान रखें कि तुलसी के पत्ते हमेशा सुबह स्नान करके ही तोड़ने चाहिए, दूसरे किसी भी समय में तुलसी के पत्ते नहीं तोङने चाहिए । आपको जानकर हैरानी होगी कि तुलसी के पत्ते कभी भी बासी नही होते है, तथा इन पत्तो को तोड़ने के कही दिनो के बाद मे भी पूजा मे शामिल किया जा सकता है, और इन पत्तो को बार बार धोकर भी पुन: देवताओं को चढ़ाया जा सकता हैं।
5.घर में माता तुलसी के पौधे के पास संध्याकाल मे घी का दीपक जलाने के फायदे/Benefits of lighting a ghee lamp in the evening near the Tulsi plant at home:-
आपको बता दे कि माता तुलसी के पौधे की पूजा रोज नित्य नियम से करनी चाहिए । प्रतिदिन सायंकाल में माता तुलसी के पास मे दीपक जलाना चाहिए, मान्यता है कि जो लोग संध्या के समय माता तुलसी के पास दीपक जलाकर पूजा करते हैं उन पर मां लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहती है, और तुलसी का पौधा घर में लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होती है और वास्तु दोष भी समाप्त होता है ।
6. जानें माता तुलसी के पास रविवार को दीपक जलाना चाहिए या नहीं/Know whether you should light a lamp near Tulsi on Sunday or not:-
वैसे तो माता तुलसी के पास रोज नियम से दीपक जलाना चाहिए, लेकिन रविवार को भी तुलसी के पास दीपक जला सकते लेकिन रविवार को तुलसी के पत्ते ना ही तोड़ने चाहिए और ना ही पत्ते भगवान को चढ़ाने चाहिए और ध्यान रखिए कि दीपक जलाते समय आप रविवार को तुलसी का पौधा स्पर्श न करें व संध्या के समय दीपक करने में कोई मनाही नहीं होती हैं ।
7.जानें विशेष यदि तुलसी का पौधा सूख जाए या मुरझा जाए तो क्या करना चाहिए/Know What To Do If The Tulsi Plant Dries Up Or Withers :-
वैसे तो तुलसी के पौधे की अच्छी तरह देखभाल करनी चाहिए, अगर कभी तुलसी का पौधा सूख भी जाए तो परेशान ना हो, आप तुलसी के पौधे को जड़ सहित निकालकर उसे किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर देना चाहिए, अगर कभी तुलसी का पौधा सूख जाए तो तुरंत ही उस गमले में दूसरा तुलसी का पौधा लगा देना चाहिए । या उसी में तुलसी की मंजरी/बीज डाल दें ताकि कुछ दिनों में तुलसी के पौधे स्वयं ही उग सकें, तब तक आप इस तुलसी के गमले की पूजा कर सकते हैं क्योंकि तुलसी का पौधा, मंजरी/बीज, लकड़ी, ओर यहां तक कि मिट्टी भी पूजनीय होती हैं ,इसलिए आप रोज कि तुलसी पूजा का खण्डन ना करें ।
8.आज जान ही लीजिए आखिर तुलसी के पत्ते खाने का सही तरीका क्या है/Today, Know The Correct Way To Eat Basil Leaves :-
वैसे तो तुलसी के पत्ते खाना काफी फायदेमंद होता है क्योंकि इन पत्तो मे एंटीबॉयोटिक्स, एंटीओक्सिडेंट जैसे काफी औषधीय गुण विद्यमान होते है ।
अगर आप रोज तुलसी के दो पत्तो का भी सेवन करते है तो यह आप के स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होगा । तुलसी के पत्तों का सेवन करते समय ध्यान रखना चाहिए कि इन पत्तों को कभी भी चबाना नहीं चाहिए क्योंकि यह पत्ते अगर दांतो के सम्पर्क मे आते हे तो दांतो के ऊपर की एनेमल परत को नुकसान पहुंचा सकता है व धर्म शास्त्रो मे भी तुलसी के पत्ते को दांतो के बीच दबाकर खाने की सख्त मनाही है, बल्कि तुलसी के पत्तों को निकल कर खाना चाहिए । तुलसी के पत्ते कई रोगों में फायदेमंद होते है, लेकिन तुलसी की पत्तियों में पारा धातु मौजूद होता है जो कि चबाते समय दांत पर लग जाता है तो यह धातु दांत के लिए ठीक नहीं होती है, इसी लिए बिना चबाए तुलसी को निकल कर खाना चाहिए ।
9. जानिए आखिर कौन से भगवान की पूजा-पाठ में तुलसी के पत्तो की सख्त मनाही होती है/Know Which God's Worship Strictly Prohibits The Use Of Tulsi Leaves:-
दोस्तों तुलसी का पौधा घर में होने से घर के सदस्यों को बुरी नजर नहीं लगती है और घर में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है । आपको बता दें कि भगवान विष्णु और कृष्ण जी की पूजा बिना तुलसी के अधूरी मानी जाती है और हनुमान जी को भी बेहद जरूरी है । लेकिन तुलसी के पत्ते भगवान शिव और गणेश जी और माता दुर्गा को नहीं चढ़ाने चाहिए ।

0 टिप्पणियाँ