दशहरे के दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर बुराई पर विजय प्राप्त की थी इसलिए इस शुभ दिवस को विजय दशमी के नाम से भी जाना जाता है दशहरे का दिन किसी भी मनोरथ सिद्धि के लिए उपायों को करने के लिए बहुत ही खास महत्व रखता है
Dashashram: key rituals to fulfill wishes this Dussehra/ दशहरा: इस दशहरा अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए मुख्य अनुष्ठान:-
ज्योतिष शास्त्र में दशहरे के दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे विशेष उपायों का उल्लेख किया गया है जिनको करने से व्यक्ति के सभी दुख दर्द दूर हो जाते हैं इस दिन किए गए किसी भी उपाय का फल बहुत ही शीघ्र प्राप्त हो जाता है । आज हम आपको दशहरे पर किए जाने वाले कुछ खास उपाय बताएंगे जिन्हें आप दशहरे पर अवश्य करें और जो भी आपकी मनोकामना हो उसे पूर्ण कर सुखी और समृद्ध जीवन जिये ।
दशहरा पर शुभ माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के उपाय/Ways to please Goddess Lakshmi on the occasion of Dussehra:-
दशहरे के दिन शाम के समय माता लक्ष्मी जी का स्मरण करते हुए किसी मंदिर में या किसी जरूरतमंद को झाड़ू अवश्य दान करें लेकिन इस दिन झाड़ू खरीदे नहीं, पहले से ही खरीद कर झाङू रख सकते हैं, मान्यता है कि दशहरे के दिन झाड़ू दान करने से मां लक्ष्मी जी की असीम कृपा प्राप्त होती है ।
दशहरे से आर्थिक संकट के समाधान के विशेष उपाय शुरू करें/Celebrate Dussehra to beginning Smart Money Management Strategies with good blessings :-
दशहरे के दिन से शुरू करके अगले 43 दिनों तक कुत्ते को बेसन से बना लड्डू अवश्य खिलाएं, ऐसा करने से आपके आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं और धन लाभ के मार्ग खुलने लगते हैं ।
जानें दशहरा के दिन धार्मिक अनुष्ठान शुरू करने में पवित्र शमी वृक्ष का क्या महत्व है/Learn about the significance of the sacred Shami tree in starting religious rituals on Dussehra. :-
दशहरे के दिन शमी का पौधा अपने घर पर जरूर लाएं और घर के बाहर लगाएं अगर पहले से ही आपके घर के पास शमी का पौधा लगा हुआ है तो शाम के समय शमी पौधे के नीचे सरसों के तेल का दीपक लगाएं और आपका जो भी काम है उसे बोलकर शनिदेव और हनुमान जी का स्मरण करे, शनिदेव और हनुमान जी का स्मरण करते हुए सुंदर कांड का पाठ अवश्य करें ।
दशहरा पर विशिष्ट हनुमान जी व शनिदेव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने व कष्टों से मुक्ति पाने का उपाय/Ways to receive the special blessings of Lord Hanuman and Lord Shani on the occasion of Dussehra and to get relief from troubles. :-
दशहरे के दिन सुंदर कांड का पाठ करने से आपको हर तरह के कष्टों से छुटकारा मिल जाता है । हनुमान जी और शनिदेव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है ।
करे खास उपाय दशहरा के दिन/रावण दहन के साथ ही कर्ज मुक्ति/Perform these special rituals on Dussehra day :-
अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो दशहरे के दिन कर्ज मुक्ति के लिए सुबह स्नान करने के बाद अपनी लंबाई का काला धागा लेकर इसे शनिदेव और हनुमान जी का स्मरण कर नारियल पर लपेट लें व इसकी पूजा करें और इस नारियल को किसी नदी या बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें । यह उपाय कर्ज मुक्ति के साथ साथ धन लाभ के नये नये रास्ते भी खुलते जाते है ।
पानी वाले नारियल से रावण दहन की अग्नि मे करे खास उपाय/ Perform this special ritual using a coconut with water during the bonfire ceremony for the burning of Ravana :-
अगर आप या आपके घर का कोई सदस्य किसी बीमारी से परेशान है तो एक पानी वाला नारियल ले और उसे 21 बार सर पर सीधे हाथ की तरफ घुमा कर रावण दहन की अग्नि में डाल दें । इससे शारीरिक और मानसिक बीमारी से राहत मिलती है ।
दोस्तों यह कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिन्हें दशहरे के दिन आजमाकर आप अपने जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं इन उपायों का लाभ आप तो उठाए ही साथ ही इन उपायों को अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को भी जरूर शेयर करें ।
0 टिप्पणियाँ